जूनागढ़ का वो नवाब जिसने अपने पालतू कुत्ते की शादी में खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

By: Ankur Mon, 16 Aug 2021 1:00:04

जूनागढ़ का वो नवाब जिसने अपने पालतू कुत्ते की शादी में खर्च कर दिए करोड़ों रुपये

भारत के इतिहास में कई राजा-महाराजा और नवाब हुए है जिनसे जुड़े किस्से भी अपनेआप में बेहद अनोखे रहे हैं। ऐसे ही एक थे जूनागढ़ के नवाब, महाबत खान जो अपने अनोखे शौक के लिए जाने जाते थे। उन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक था और उन्होंने तकरीबन 800 कुत्ते पाल रखे थे। इतना ही नहीं इन सभी कुत्तों के लिए अलग-अलग कमरे, नौकर और टेलीफोन की व्यवस्था रखी गई थी। अगर किसी कुत्ते की जान चली जाती, तो उसको तमाम रस्मों-रिवाज के साथ कब्रिस्तान में दफनाया जाता और शव यात्रा के साथ शोक संगीत बजता।

हालांकि, नवाब महाबत खान को इन सभी कुत्तों में सबसे ज्यादा लगाव एक फीमेल डॉग से था, जिसका नाम रोशना था। महाबत खान ने रोशना की शादी बहुत धूमधाम से बॉबी नामक कुत्ते से कराई। इस शादी में नवाब ने आज के वैल्यू के हिसाब से करीब 2 करोड़ से भी अधिक की धनराशि खर्च की थी। नवाब महाबत खान के इस शौक का जिक्र विख्यात इतिहासकार डॉमिनिक लॉपियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में भी किया है।

रोशना को शादी के दौरान सोने के हार, ब्रेसलेट और महंगे कपड़े पहनाए गए थे। इतना ही नहीं मिलिट्री बैंड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर से 250 कुत्तों ने रेलवे स्टेशन पर इनका स्वागत किया था। नवाब महाबत खान ने इस शादी में शामिल होने के लिए तमाम राजा-महाराजा समेत वायसराय को आमंत्रित किया था। लेकिन वायसराय ने आने से इंकार कर दिया। नवाब महाबत खान द्वारा आयोजित की गई इस शादी में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे। हालांकि, इस शादी में खर्च किए गए पैसों से जूनागढ़ की तत्कालीन 6,20,000 आबादी की कई जरूरतें पूरी की जा सकती थी।

ये भी पढ़े :

# सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, कहा - 'पार्टी युवा छोड़ते हैं और दोष हम बूढ़ों को दिया जाता है'

# पवनदीप ने जीती Indian Idol-12 की ट्रॉफी, सलमान के लिए गाने की चाहत, जानें Finale की और बातें…

# लखनऊ : नशेबाज पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, शराब के लिए रुपये न देने पर शुरू हुआ था विवाद

# पहले टेस्ट में इंडीज ने पाक को 1 विकेट से हराया, लॉर्ड्स में पुजारा-रहाणे ने बनाया रिकॉर्ड, पंत से उलझे रूट

# काबुल से भारत आए अफगान नागरिकों ने बताई हकीकत, कहा - 'अफगानिस्तान में स्थिति वास्तव में खराब है'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com